У нас вы можете посмотреть бесплатно Visit Uttarkashi | जहां हजार साल से खड़े हैं मकान, जिन पर बम भी हुए बेअसर | Koti-Banal । Uttarakhand или скачать в максимальном доступном качестве, видео которое было загружено на ютуб. Для загрузки выберите вариант из формы ниже:
Если кнопки скачивания не
загрузились
НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием видео, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу
страницы.
Спасибо за использование сервиса ClipSaver.ru
#Uttarkashi #Yamunotri #Uttarakhand Uttarkashi की Series की इस video में कहानी Koti-Banal Village की, जहां कहानी बताएंगे उन घरों की जिनकी शैली आज भी काबिले तारीफ है, जहां हजार साल से खड़े हैं मकान, जिन पर बम भी हुए बेअसर हो जाएं.. हिमालय में कभी भी बड़ा भूकंप आया सकता है।उत्तराखंड, हिमांचल और जम्मू कश्मीर क्षेत्र में पिछले सौ सालों में कोई बड़ा भूकंप नही आया है।1905 में कांगड़ा भूकंप के बाद कोई बड़ा भूकंप नही आया है।सोचिये जब हिमालय में 8 तीव्रता का भूकंप आएगा तो दिल्ली तक इसका असर दिखाई देगा। उत्तराखंड में उत्तरकाशी की रवाईं घाटी अपनी लोक संस्कृति और लाल चावल के लिए विख्यात है लेकिन सबसे ज्यादा ये इलाका भवन निर्माण शैली के लिए प्रसिद्ध है।इस भवन निर्माण शैली का केंद्र बिंदु है बड़कोट के 12 किमी की दूरी पर स्थित कोटी बनाल गाँव जहा आज भी 1 हजार साल पुराने भवन खड़े है।वैज्ञानिक इन भूकंप रोधी भवनों को देखकर आज भी हैरान है।आईआईटी रुड़की और उत्तराखंड आपदा विभाग ने जब इन भवनों में प्रयोग की गई लकड़ी और पत्थर की कार्बन डेटिंग कराई तो पता लगा ये भवन एक हजार साल पुराने है और कई बड़े भूकंप को झेलने के बाद भी सुरक्षित है।इस गाँव में पंचपुरा यानी पाँच मंजिल भवन है जो अपनी अद्भुत निर्माण के लिए जानी जाती है। कोटी बनाल नौगाँव से 22 किमी की दूरी पर स्थित है और बड़कोट से 12 किमी की दूरी पर स्थित है। गाँव की समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।कोटी बनाल गाँव में 120 परिवार रहते है। कोटी बनाल गाँव में एक पंचपुरा भवन है जिसके चारों कोने की चौखट बराबर है।इस भवन के पांच मंजिल है और 2 मंजिल की नींव है।पहले इस गाँव का नाम बस्तडी था फिर गाँव में एक दो लोग सबसे पहले आकर बसे।उसके बाद उन्होंने अपने लिए पंचपुरा भवन बनाया ।इस भवन से ही इस पूरे गांव का विकास हुआ।पहले इस कोठी कहते थे धीरे धीरे ये गाँव पूरे इलाके में प्रसिद्ध हो गया और कई और गांवों में भी इसी तकनीक से भवन बनने लगे और पूरे बनाल पट्टी का ये सबसे लोकप्रिय गाँव बन गया। कोटी गाँव बनाल पट्टी का सबसे बड़ा गाँव है।इस गाँव में प्राचीन पंच कोटी का भवन है जो इस इलाके में विख्यात है।समय के साथ बाद में 4 मंजिला,3 मंजिला और फिर 2 मंजिला भवन बनने लगे।गाँव का इतिहास करीब एक हजार साल पुराना है।गाँव में सड़क,बिजली और संचार की सुविधा भी है।गाँव में बैंक और पोस्ट ऑफिस भी है और एलोपैथिक हॉस्पिटल की भी सुविधा है।गाँव की एक और खासियत है कि यहाँ चारों दिशाओं में पानी की जलधाराएं है।पूर्वजो ने इस गाँव को बसाने से पहले काफी अध्ययन किया। कोटी बनाल में देवलांग और शिवरात्रि बड़े ही देवधाम के साथ मनाया जाती है।देवलांग पर्व में दुनिया की सबसे बड़ी मशाल बनाई जाती है।गढ़वाल में मंगशीर की दीवाली के दिन आस पास के करीब 50 गांवो के लोग इस दिन देवलांग मनाने कोटी बनाल गाँव पहुचते है।देवलांग में देवदार के पेड़ की मशाल बनाई जाती है।और फिर उसके बाद रासो,तांदी लोक नृत्य करते है। कोटी बनाल गाँव में बने पंचमंजिला भवन देश और दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है।और यहाँ कई भूकंप इंजीनियर भी शोध के लिए आ चुके है।उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले भूकंप की दृष्टि से जोन 5 में आते है।इस कारण भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा इन इलाकों में होता है।कोटी बनाल गाँव में भूकंप रोधी भवन बनाये गए गए।इन भूकंपरोधी भवनों की खासियत है कि इनमें लकड़ी,पत्थर प्रयोग किया गया है।कोटी बनाल में जो भवन है उनमें लकड़ी के डिजाइन तैयार किया जाता है।देवदार के लकड़ी के चारों तरफ बड़े बड़े बीम तैयार किये जाते है फिर उसके बीच पत्थर की चिनाई की जाती है।स्थानीय भाषा में देवदार की लकड़ियों के जो जोड़ बनाये गए है उन्हें गुज्जा खूंटी कहा जाता है।कोटी बनाल गाँव में जो पंचपुरा भवन है उसके चारो कोने बराबर है और चारो दीवारों में ऊपर से नीचे लकड़ी लगाई गई है जिससे पूरे भवन में मजबूती आ जाती है।भूकंप आने पर ये देवदार के लकड़ियों के सहारे पूरा भवन मजबूती से खड़ा होता है और भूकंपीय ऊर्जा को जमीन में स्थान्ततित कर देता है। संपर्क लाईवर सिंह रावत-7895111614 On patreon: / ruraltales [email protected] facebook page: / ruraltales007 instagram -@rural_tales my no-7088148544 my camera: panasonic lumix G85 mic : rode go wireless