У нас вы можете посмотреть бесплатно CHHINDWARA LIVE। CHHINDWARA NEWS | EMS TV 25-Oct-2025 или скачать в максимальном доступном качестве, видео которое было загружено на ютуб. Для загрузки выберите вариант из формы ниже:
Если кнопки скачивания не
загрузились
НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием видео, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу
страницы.
Спасибо за использование сервиса ClipSaver.ru
छिंदवाड़ा में चिकित्सा विभाग की गंभीर लापरवाही ने फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। बीते दिनों जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद संवेदनशील समय में मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के दौरान डॉ. संदीप जैन की अनुपस्थिति ने विभागीय व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉ. जैन, जिन्हें वीआईपी ड्यूटी पर तैनात किया गया था, उस समय अपने प्राइवेट क्लीनिक में व्यस्त थे और ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। यह घटना विभागीय अनुशासन और सरकारी सेवा भावना की उपेक्षा को दर्शाती है। विभाग ने मामले की सूचना डीन को भेज दी है और अब ठोस कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। सूत्रोंकी माने तो डॉ जैन को पहले भी लापरवाही पर चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन उन पर चेतावनी काकली असर नही पड़ा है । स्थानीय चिकित्सक समुदाय का कहना है कि केवल चेतावनी पर्याप्त नहीं, बल्कि कठोर विभागीय कार्रवाई आवश्यक है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग के अंदरूनी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के खुनाझिरकला गांव में एक खेत में बनी झोपड़ी से बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रताप धुर्वे के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब उसकी पत्नी खेत पहुंची तो उसने पति का शव झोपड़ी के बाहर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसएफएल टीम ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मोहखेड़ एसडीओपी रामेश्वर चौबे ने बताया कि पुलिस सभी एंगलों से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है शनिवार को जिले के तामिया मंडल के ग्राम लहगडुआ में आयोजित 39वें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सांसद बंटी विवेक साहू ने आदिवासी और गरीब कल्याण को लेकर मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना की। सांसद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार आदिवासियों के स्वास्थ्य और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। शिविर में कुल 932 मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, वहीं एक गंभीर मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान सांसद ने लहगडुआ स्कूल में कंप्यूटर लैब के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। शनिवार को मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु धरना प्रदर्शन किया और तहसीलदार को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने कहा कि मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में केवल 1300-1500 रुपए में खरीदी हो रही है। अति वर्षा और यलो मोजेक से सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई है, जिसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए।वही किसानों की विद्युत मोटर पंप बार-बार खराब हो रही है, इसलिए नियमित 12 घंटे बिजली सप्लाई और ट्रांसफार्मरों में सुधार की मांग भी की गई । जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है और भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है। उन्होंने सरकार को किसान हित में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। शहर के कुसुमेली मंडी स्थित हैप्पी स्कूल में इन्नरव्हील क्लब ने “पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” मुहिम के तहत एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर समझाया गया और आत्म-सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही हाइजीन के महत्व पर भी विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्वेता घई ने की ।बच्चों को सेमिनार के बाद शैक्षणिक सामग्री, मिठाई और प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर हिना पाटनी, जुली पाटनी, माही खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा ओलंपिक स्टेडियम में चल रही ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन सीनियर-जूनियर प्रतियोगिता में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है। मन्नत, जाह्नवी, शुभेक्षा और निष्ठा ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। विजेता खिलाड़ियों को जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मितल जुनेजा, श्वेता पाटनी घई, नीलम माही खंडेलवाल, अलका रघुवंशी और श्रेया उपस्थित रहीं।आयोजन का सफल संचालन संघ सचिव जावेद खान ने किया और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष दीपक राज जैन ने व्यक्त किया। शनिवार को सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए तथा सभी ने इन्हें संरक्षित रखने की शपथ ली।संस्था अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने लगाये पौधों की देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर कमलेश डेहरिया, आराधना शुक्ला, मुकेश दीक्षित सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे। #chhindwaralive #CHHINDWARA #MPNEWS #HINDINEWS @BJP4CHHINDWARA #congress #bjp #news #collector #Chhindwara #ExploreChhindwara #ChhindwaraDiaries #ChhindwaraVibes #ChhindwaraLife #IncredibleChhindwaraTourism & Culture #ChhindwaraTourism #HiddenChhindwara #ChhindwaraHeritage #ChhindwaraCulture #ChhindwaraNature #ChhindwaraBuzz #ChhindwaraEvents #WeLoveChhindwara #ChhindwaraUpdate EMS TV Platforms link :- Subscribe Our Channel : / emstvindia . / @emstvbhopal Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : / emstvbhopal Follow us on X : https://x.com/EmstvI Follow us on Instagram : / emstvmp