Русские видео

Сейчас в тренде

Иностранные видео




Если кнопки скачивания не загрузились НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу страницы.
Спасибо за использование сервиса savevideohd.ru



रामायण कथा | लंका कांड (भाग -4)

Watch the Video Song "काल भैरव अष्टक " :    • काल भैरव अष्टक। Kaal Bhairav Ashtakam...   Watch the video song of ''Har Ghar Mandir Har Ghar Utsav"' here -    • हर घर मंदिर हर घर उत्सव। Sri Ram Janm...   प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण और उनके स्वागत के प्रति उल्लास एवं उत्साह व्यक्त करती हुई लिए तिलक की नवीन प्रस्तुति "हर घर मंदिर हर घर उत्सव"। "Har Ghar Mandir Har Ghar Utsav" -A new presentation by Tilak expressing joy and enthusiasm for the grand temple construction at Lord Shri Ram's Janmbhoomi, Ayodhya. Watch the story of "Lanka Kaand (bhaag -4)" now! श्री राम और लक्ष्मण को मेघनाध अपने नागपाश में बांध देता है तो हनुमान जी गरुड़ राज को लेकर आते हैं और गरुड़ राज श्री राम और लक्ष्मण मुक्त कराते हैं। अगले दिन यह सुनकर मेघनाध को क्रोध आ जाता है और वो फिर से युद्ध करने के लिए आता है। लक्ष्मण और मेघनाध में युद्ध छिड़ जाता है और इंद्रजीत अपनी माया का इस्तेमाल करते हुए लक्ष्मण पर बरछी से वर कर देता है जिस से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लक्ष्मण के मूर्छित होते ही श्री राम को उसकी चिंता होने लगती है और श्री राम व्याकुल होते हुए अपने अनुज को जगाने की कोशिश करते हैं। विभीषण हनुमान जी को लंका के वैद्य सुषेण को लाने के लिए कहते हैं तो हनुमान जी लंका में जाकर वैद्य सुषेण को उनके घर के साथ ही उठा लाते हैं। वैद्य सुषेण लंका के शत्रु की मदद करने से मना कर देते हैं तो श्री राम उनसे विनती करते हुए उन्हें उनका कर्तव्य याद दिलाते हैं। वैद्य सुषेण लक्ष्मण का उपचार करने के लिए संजीवनी बूटी माँगते हैं जिसे हिमालय पर्वत से सवेरा होने से पहले लाना होगा तभी लक्ष्मण के प्राण बच सकते हैं। हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिए निकल पड़ते हैं। रावण को जब यह पता चलता है तो वह अपने मित्र कालनेमी को हनुमान जी को वहीं रोकने के लिए भेज देता है ताकि वो समय पर संजीवनी बूटी ना ला सके। हनुमान जी को कालनेमी एक ब्राह्मण बनकर अपनी बातों में फँसा लेता है और उन्हें मारने के लिए नदी में नहाने के लिए भेजता है जहां एक मगरमच्छ उनपर हमला कर देता है। हनुमान जी उस मगरमच्छ को मार देते हैं तो उसमें से एक देवी प्रकट होती हैं और वो उन्हें कालनेमी की साज़िश के बारे में बता देती हैं को वो कोई ब्राह्मण नहीं है वह एक राक्षस है। हनुमान जी कालनेमी के पास जाते हैं और उसे मार देते हैं। हनुमान जी से संजीवनी लेने पर्वत पर जाते हैं तो उन्हें समझ नहीं आता की कौन साई संजीवनी बूटी है तो हनुमान जी अपना विशाल रूप धारण कर लेते हैं और पूरे पर्वत को उठा कर उड़ चलते हैं। रास्ते में उन्हें अयोध्या के ऊपर से जाते हुए भरत देख लेता है और अपनी सीमा की सुरक्षा के बारे में सोचते हुए उन्हें राक्षस समझ कर बाण चला देता है जिस से हनुमान घायल होकर नीचे गिर जाते हैं और उनके मुख से श्री राम नाम निकलता है जिसे सुनकर भरत उनके पास दौड़ कर जाता है और उन्हें होश में लाकर पूछता अहि की वो कौन है तो हनुमान जी उन्हें अपना परिचय देते हुए सारी बात बताते हैं। हनुमान जी से श्री राम की व्यथा सुनकर भरत भावुक हो जाते हैं और हनुमान जी को कहते हैं की वो जल्दी से श्री राम के पास जाए और उनके छोटे भाई लक्ष्मण के प्राण बचाए। हनुमान जी फिर से पर्वत उठा कर चल पड़ते हैं और साम्य रहते वहाँ पहुँच कर लक्ष्मण की जान बचा लेते हैं। लक्ष्मण के प्राण बचाने पर श्री राम हनुमान जी और वैद्य सुषेण को धन्यवाद करते हैं। लक्ष्मण ठीक होते ही मेघनाध को मारने के लिए उत्सुक हो जाता है तो विभीषण उन्हें बताता है की मेघनाध अपनी शक्तियों बढ़ाने और एक विजय रथ पाने के लिए अपनी कुल देवी निकुंभला की पूजा एक गुप्त स्थान पर कर रहा हैं और यदि वह याग पूर्ण हो गया तो उसे हराना नामुमकिन हो जाएगा। लक्ष्मण अपनी सेना को साथ लेकर विभीषण के साथ मेघनाध के यज्ञ के साथ पर पहुँच जाते हैं और उसका यज्ञ नष्ट कर देते हैं। मेघनाध और लक्ष्मण में युद्ध शुरू हो जाता है लेकिन इस बार लक्ष्मण मेघनाध पर पूरी शक्ति से आक्रमण करता है। मेघनाध का कोई भी अस्त्र लक्ष्मण का कुछ भी नहीं बिगाड़ पता तो मेघनाध वहाँ से भाग जाता है। रामायण के सभी एपिसोड और भजन देखने के लिए Subscribe करें तिलक YouTube चैनल को। निर्माता और निर्देशक - रामानंद सागर सहयोगी निर्देशक - आनंद सागर, मोती सागर कार्यकारी निर्माता - सुभाष सागर, प्रेम सागर मुख्य तकनीकी सलाहकार - ज्योति सागर पटकथा और संवाद - रामानंद सागर संगीत - रविंद्र जैन शीर्षक गीत - जयदेव अनुसंधान और अनुकूलन - फनी मजूमदार, विष्णु मेहरोत्रा संपादक - सुभाष सहगल कैमरामैन - अजीत नाइक प्रकाश - राम मडिक्कर साउंड रिकॉर्डिस्ट - श्रीपाद, ई रुद्र वीडियो रिकॉर्डिस्ट - शरद मुक्न्नवार पात्र राम के रूप में अरुण गोविल सीता के रूप में दीपिका चिखलिया लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी हनुमान के रूप में दारा सिंह भरत के रूप में संजय जोग शत्रुघ्न के रूप में समीर राजदा सुग्रीव / वली के रूप में श्यामसुंदर कालाणी इंद्रजीत (मेघनाद) के रूप में विजय अरोड़ा दशरथ के रूप में बाल धुरी कौशल्या के रूप में जयश्री गडकर कैकेयी के रूप में पद्म खन्ना सुमित्रा के रूप में रजनी बाला विभीषण के रूप में मुकेश रावल कुंभकर्ण के रूप में नलिन दवे मंदोदरी के रूप में अपराजिता इंद्र के रूप में सतीश कौल मंथरा के रूप में ललिता पवार शूर्पणखा के रूप में रेणु धारीवाल जनक के रूप में मूलराज राजदा सुनैना के रूप में उर्मिला भट्ट वशिष्ठ के रूप में सुधीर दलवी चंद्रशेखर के रूप में सुमंत शिव के रूप में विजय कविश जाम्बवन के रूप में राजशेखर उपाध्याय अंगद के रूप में बशीर खान उर्मिला के रूप में अंजलि व्यास मंडावी के रूप में सुलक्षणा खत्री नाल के रूप में गिरीश सेठ नील के रूप में गिरिराज शुक्ल In association with Divo - our YouTube Partner #Ramayan #RamayanonYouTube

Comments