У нас вы можете посмотреть бесплатно Maa Sharda Temple || Maa Sharda Mandir || माँ शारदा मंदिर || Maihar Mata || или скачать в максимальном доступном качестве, видео которое было загружено на ютуб. Для загрузки выберите вариант из формы ниже:
Если кнопки скачивания не
загрузились
НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием видео, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу
страницы.
Спасибо за использование сервиса ClipSaver.ru
आदि शक्ति दुगा देवी के बिभिन्न रूपों में माँ शारदा देवी भी है । पवित्र मा शारदा मंदिर मध्य प्रदेश के सतना जिले के ग्राम मैहर में स्थित है। यह स्थान सड़क और ट्रेन मार्ग से जुड़ा हुआ है। सतना जिला मुख्यालय से अनुमानित दूरी 40 किलोमीटर है मंदिर त्रिचूट पर्वत पर 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। तीर्थस्थल तक पहुंचने के लिए 1065 सीढ़ियों पर चढ़ना है। मंदिर का प्रबंधन माँ शारदा प्रबंधक समिति द्वारा किया जाता है। हिन्दू पौराणिक तथ्यों के अनुसार भगवान शिव के तांडव करते वक्त माता सती के शव के अंग और आभूषण जिस -जिस स्थान में गिरा था उन सभी में से एक शक्ति पीठ है मैहर धाम। मैहर का मतलब (माई का हार ) जिसकी बजह से इस जगह का नाम मैहर पड़ा। मैहर देवी शारदा 108 शक्ति पीठो में से एक है । कहा जाता है की प्राचीन काल में मैहर मंदिर की खोज आल्हा और उदल नाम के दो योद्धाओं ने किया था । जो सगे भाई थे जंगलो के बीच खोज करने के बाद से दोनों ने 12 बर्षो की अटूट तपश्या किये थे तब देवी इनके ऊपर प्रसन्न होकर अपने दैवीय रूप में दर्शन दिए थे। और साथ में उन्हें अमर होने का बरदान दिया । तब से ऐसी मान्यता है की आल्हा और उदल अमर हो गए । कई बार मैहर धाम में अदृस्य घटनाये हो चुकी है जो बिलकुल अद्भुत था मैहर देवी के दरवार बंद होने के बाद जब पुजारी ने सुबह दरवाजा खोला तो उसे माता के श्रृंगार और साथ में पुष्प अर्पण किये हुए मिले । कहते है की हर सुबह मंदिर खुलने के पहले ही माँ शारदा देवी के श्रृंगार अपने आप ही हो जाते है । और यह मैहर मंदिर का चमत्कार बिलकुल सत्य है । मैहर में कुल 1065 सीढिया है जो क्रमशः 4 भागो में सीढिया बिभाजित है :- पहला भाग :- नीचे से सीढ़ियों के पहले खंड में 485 सीढ़ी चढ़ना पड़ता है जिसे यात्री बड़े आसानी से चढ़ पाते है दूसरा भाग :- 232 सीढिया इस खंड में यात्रियों के लिए आराम करने की उत्तम व्यबस्था है । तीसरा भाग :- इस भाग में 152 सीढिया पड़ती है चौथा भाग :- अंतिम भाग में 196 सीढिया इस भाग को चढ़ने में थोड़ा ज्यादा थकान महसूस होती है क्योकि ये पहाड़ के अंतिम चोटी तक बिलकुल खड़ी सीढिया है। इतनी सीढिया चढ़ने के बाद भी श्रद्धालुओं को जरा भी थकान महसूस नहीं होती क्योकि वो देवी दर्शन के लिए लीन होते है । मैहर शारदा देवी मंदिर मंदिर तक कैसे पहुंचे ? सीढ़ियों के माध्यम से :- मंदिर तक पहुंचने के लिए दर्शनार्थियों को 1065 सीढिया चढ़कर मंदिर पहुंचना पड़ता है तभी देवी शारदा के दर्शन प्राप्त होते है । बया रोड :- मैहर मंदिर तक पहुंचने के लिए पहाड़ में बया रोड के माध्यम से भी आधी दूरी तय कर सकते है लेकिन इसके ऊपर का रास्ता जटिल होने की बजह से आगे रोड ख़त्म हो जाती है फिर वहा से आपको मंदिर तक सीढ़ियों के द्वारा ही जाना होगा । रोपवे की सवारी:- इसकी सबारी कर ऊपर शारदा देवी मंदिर तक बड़े आसानी से पहुंच सकते है । रोपवे में बैठ कर पहाड़ो की खूबसूरती का लुप्त उठा सकते है । और साथ में जल्दी से पहुंच जायेंगे । रोपवे से सफर करने बाले यात्रियों के लिए रोपवे सुबिधा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार चालू रहती है । #temple #madhyapradesh #madhyapradeshtourism #maihardham #maihardevi #maihartemple #maihar #maiharmata #shaktipeeth #hindutemple @manglamdrishy