У нас вы можете посмотреть бесплатно Delhi के Prem Nagar गोलीकांड का Police ने महज 48 घंटे मे किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार । или скачать в максимальном доступном качестве, видео которое было загружено на ютуб. Для загрузки выберите вариант из формы ниже:
Если кнопки скачивания не
загрузились
НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием видео, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу
страницы.
Спасибо за использование сервиса ClipSaver.ru
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके मे बीते दिन हुए गोलीकांड के मामले को पुलिस ने महज 48 घंटे मे सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि बीते 28 जनवरी शुक्रवार की शाम को गोलियों की तड़तड़ाहट से प्रेम नगर इलाके में सनसनी मच गई, और आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. दरअसल मेहरबान नाम के युवक पर कुछ युवकों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया, और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई. जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया की एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी. प्रेम नगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, एक विशेष टीम का गठन किया और टीम तफ्तीश में जुट गई. टीम ने जगह जगह छापेमारी की और अपने लोकल इनपुट के साथ टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. जिसके बाद 31 जनवरी को टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हत्याकांड में शामिल आरोपी मुंडका अंडर पास के पास आने वाले है. सूचना मिलने पर टीम ने तत्काल मुंडका अंडर पास के पास जाल बिछाया. पुलिस टीम को देखकर डस्टर कार में सवार तीनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी को काबू कर लिया. बाद में उनकी पहचान रिंखे उर्फ़ मेनू , रवि उर्फ़ ललित और राहुल शर्मा पचपच के रूप में हुई. निरंतर पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि राहुल का उसके दोस्त अनिल से किसी बात को लेकर रंजिश थी. अनिल ने राहुल को सबक सिखाने के लिए मेहरबान ने संपर्क किया, और वारदात वाले दिन दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी बीच राहुल पचपच ने मेहरबान पर पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ओर वहीं, खून से लथपथ मेहरबान को देख डरे हुए अनिल मौके से फरार हो गया. बहरहाल प्रेम नगर थाना पुलिस ने इस हत्या के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ओर इनके खिलाफ पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई मे जुट गई है.