У нас вы можете посмотреть бесплатно DECODE with Sudhir Chaudhary LIVE: Russia Ukraine War । Fake Paneer in Noida । Kolkata Rape Case или скачать в максимальном доступном качестве, видео которое было загружено на ютуб. Для загрузки выберите вариант из формы ниже:
Если кнопки скачивания не
загрузились
НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием видео, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу
страницы.
Спасибо за использование сервиса ClipSaver.ru
रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) की जंग लगातार जारी है. ख़बर है कि यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर कुल 537 हवाई हथियारों से हमला किया है. इनमें 477 ड्रोन और फर्ज़ी हथियार और 60 मिसाइलें शामिल हैं. इनमें से 249 को मार गिराया गया. यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि ये अभी तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था. इसमें ड्रोन और विभिन्न प्रकार की मिसाइलों को शामिल किया गया. ये हमला यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र समेत पूरे क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया. आपको बता दें कि यूक्रेन पर ये हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के शुक्रवार को दिए उस बयान के बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि मॉस्को इस्तांबुल में सीधे शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार रहें. लेकिन इस हमले के बाद ऐसे कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं जिसमें शांति पर बात की जा सके. रूस के इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Zelenskyy) ने यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पश्चिम से और अधिक सहायता की मांग की है. नोएडा (Noida) पुलिस ने नकली पनीर बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ किया है. नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1400 किलो नकली पनीर बरामद किया. ये वो पनीर है जो आपके घरों में पहुंचकर आपकी सेहत को बिगाड़ सकता था. छापेमारी के बाद पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ते हुए अलीगढ़ (Aligarh) में चल रही नकली पनीर (Fake Paneer) की फैक्ट्री पर भी छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस के हत्थे फैक्ट्री का मास्टरमाइंड गुड्डू उर्फ रहीश समेत 4 लोग पकड़े गए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह अलीगढ़ में मिलावटी पनीर तैयार कर उसे नोएडा और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि इस नकली पनीर को दूध से नहीं, बल्कि मिल्क पाउडर, डिटर्जेंट और रंग मिलाकर तैयार किया जाता था. इस छापेमारी में नकली 14 क्विंटल पनीर, 25-25 किलो के दो फ्रेंड्स स्किम्ड मिल्क पाउडर, पांच कैट रेड बिल प्रीमियम, रिफाइंड ऑयल, रंग, मशीनें, मिक्सर ग्राइंडर, ड्रम और सप्लाई करने वाली महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद हुई है. 21वीं सदी की शुरुआत में रिमिक्स गानों का चलन शुरू हुआ था. उन्हीं दिनों ‘कांटा लगा’ गाने के रिमिक्स पर थिरकते हुए जब दुनिया ने शेफाली ज़रीवाला (Shefali Jariwala) को देखा तो उनके फैन हो गए. अचानक से शेफाली की पॉपुलैरिटी चरम पर पहुंच गई. लेकिन जब दिल का दौरा पड़ने से शेफाली की मौत हुई तो अचानक से किसी को समझ ही नहीं आया कि इतनी फिट शेफाली को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है. शेफाली की मौत के बाद जो जांच हुई उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ख़बर है कि 42 साल की शेफाली जवान बने रहने के लिए कुछ ऐसी दवाइयां ले रही थीं जिनके साइड इफेक्ट भी होते हैं. रेलवे में 1 जुलाई से यात्रियों के लिए सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है. अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (IRCTC Aadhaar link) होगा. रेलवे ने ये साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे. रेलवे ने टिकट की सुरक्षा और फर्जी बुकिंग रोकने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. 15 जुलाई से जब आप टिकट बुक (Train ticket booking)करेंगे, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को भरे बिना टिकट बुक नहीं होगा. इसके अलावा 1 जुलाई से रेलवे ने टिकट किराए में भी मामूली बढ़ोतरी की है. अब नॉन-AC क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किमी और AC क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिए गए हैं. इसका मतलब अगर आप 500 किमी की यात्रा करते हैं तो AC में 10 रुपए और नॉन-AC में 5 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं. अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25% से ज्यादा वेटिंग टिकट नहीं जारी होंगे. यानी अगर किसी कोच में 100 सीट हैं, तो अब वेटिंग सिर्फ 25 टिकट तक सीमित रहेगी. अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट (Train Reservation Charts) तैयार कर दिया जाएगा. पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था. 25 जून को कोलकाता (Kolkata Gang Rape Case) के एक लॉ कॉलेज में कथित तौर पर बलात्कार की शिकार हुई 24 वर्षीय लॉ छात्रा की मेडिकल जांच में शारीरिक हमले के कई निशानों की पुष्टि हुई है. जिसमें पीड़िता की गर्दन और छाती पर खरोंच के निशान बताए गए हैं. कोलकाता की लॉ छात्रा से गैंगरेप मामले में CCTV फुटेज से गैंगरेप की पुष्टि हुई है। कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। #decode #decodewithsudhirchaudhary #russiavsukraine #shefalijariwala #fakepaneer #railwayruleschanges #kolkatarapecase #viralrajukalakar #prada #sudhirchaudhary #ddnews DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news. Subscribe: For more news, go to: / ddnews Follow DD News on social media: ► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8... ►English Twitter: / ddnewslive ►Hindi Twitter: / ddnewshindi ►Facebook: / ddnews ►Instagram: / ddnews_official ►Website: https://ddnews.gov.in