У нас вы можете посмотреть бесплатно #देसी или скачать в максимальном доступном качестве, видео которое было загружено на ютуб. Для загрузки выберите вариант из формы ниже:
Если кнопки скачивания не
загрузились
НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием видео, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу
страницы.
Спасибо за использование сервиса ClipSaver.ru
नमस्कार • Видео हमारे इस यूट्यूब वीडियो में ईटा भट्ठा की कोई जानकारी नहीं दी गई थी तो 50000 ईंट के भट्टे को लगाने की पूरी प्रोसेस/जानकारी डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दे रहे हैं ताकि आप उसे देखकर आसानी से लगा/बना सकें... ✓ ईट का भट्टा लगाने से पहले आप ईट को अच्छी तरह से सुखा लें तभी ईट का भट्टा लगाएं नहीं तो आपको पकने के बाद ईट गल जाएगा, ओर जगह के अनुसार 1000 पिस ईट पकाने में 2 से 2 1/2 क्विंटल कोयला की खपत होती है। ✓ सबसे पहले जहां ईटा भट्ठा लगाने जा रहे वहां की लगभग 30 फिट जगह को समतल कर ऊंचा जगह चयन करें। ✓ 50000 के ईट के भट्टे में आप 55000 से 56 हजार तक ईट को पका सकते हैं । ✓ सबसे पहले हम लोगों को चूल्हा बनाने की जरूरत पड़ती है जो कि पूरब और पश्चिम के रुख में 40 या 38 ईट को स्क्वायर में पट (गिरा के) ईट को रख लेंगे, चाहे तो आप हवा की प्रकृति को देख कर डबल ईट भी रख सकते है क्यू की हवा अच्छी तरह से आना चाहिए। जैसे की आप वीडियो में देख पा रहे हैं ✓ हम लोगों के द्वारा चूल्हा बनाया गया उसे ढकने के लिए ईटा को गिरा कर अच्छी तरह से पूरे भट्टे को ढक ले । ✓ ढकने के बाद हम लोग ईट भट्ठे में 1st झिंझरी कटना होता है जैसे आप वीडियो में देख पा रहे, ताकि हम लोगों को उस में कोयला डालना है और झिंझरी को फूल काटना है। ✓ झिंझरी काटने के बाद उसमें कोयला डालकर तीन (साफट/लेयर) बार आप ईटा को उसके ऊपर रख दे अच्छी तरह से सटा कर जिस प्रकार आप वीडियो में देख पा रहे है और साइड साइड में एक के बाद एक नाली छोड़ दें और उसमें कोयला डाल दे ताकि उससे आपके भट्ठे में आग आसनी ऊपर पकड़ सके। ✓ तीन साफट/लेयर के बाद फिर से झिंझरी 2nd बार काटे जैसे आप नीचे 1st वाला बनाएं थे उसमे भी कोयला डालने के बाद इस बार 4 लेयर/साफट डाले, (इसी बीच आवश्यकता अनुसार आपको भट्ठे में एक सीढ़ी बनाना होता है ) फिर 3rd झिंझरी काटे उसमे भी कोयला डाल कर 4 लेयर/साफट, इस प्रकार 4th झिंझरी काटे उसमे भी कोयला डाल कर 4 लेयर/साफट, अंतिम 5th झिंझरी काटे उसमे भी कोयला डाल कर 4या5 जितना ईट बचा सारा का लेयर/साफट लगा ले इस प्रकार 20 से 23 लेयर तक का भट्ठा लगा सकते है। ✓ सीढ़ी को बंद कर, अच्छे तरह से भट्टे के चारों तरफ मिट्टी से पूरे लेप लगाना है और फिर हम भट्ठे में आग लगा देंगे और सप्ताह भर के अंदर आपका भट्ठे पक कर तैयार हो जाएगा उसके बाद ठंड होने में लगभग 15 से 20 दिन लगेगा उसके बाद आप इसका यूज कर सकते हैं। ✓ 50000 के ईट भट्ठे में आपका लगभग 3000 पीस खराब हो सकता है इसको छलटी बोलते हैं इसका यूज हम लोग दीवाल देने में नहीं करेंगे। ✓ दोस्तों अब अपने जगह के अनुसार भट्ठा लगाते वाले एक्सपर्ट से मिलकर सलाह जरूर ले ले हम आपको सिर्फ प्रोसेस बताएं है। धन्यवाद दोस्तों मेरे वीडियो को शेयर लाइक और सब्सक्राइब करें और मेरा हौसला को बुलंद करें..... मिलते हैं अगले वीडियो में कुछ नया अपडेट के साथ......... टा टा